google-site-verification: google5cf1125c7e3f924f.html pina_AIA2RFAWACV3EAAAGAAFWDICOQVKPGQBAAAAALGD7ZSIHZR3SASLLWPCF6DKBWYFXGDEB37S2TICKKG6OVVIF3AHPRY7Q5IA { "event_id": "eventId0001" } { "event_id": "eventId0001" } https://www.profitablecpmrate.com/gtfhp9z6u?key=af9a967ab51882fa8e8eec44994969ec Astrologer: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में महाकुंभ :

Saturday, December 21, 2024

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में महाकुंभ :

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में महाकुंभ 


जय श्री कृष्ण 

"अंहकार" मनुष्य का सबसे बड़े दुश्मन है,

यह न आपको किसी का होने देता है,

और न ही कोई आपका होना चाहता है

ज़िंदगी में मौका देने वाले भी मिलेंगे ,
और धोखा देने वाले भी मिलेंगे जो ,

मौका दे उसे धोखा कभी मत दो जो ,
धोखा दे उसे मौका कभी मत दो मनुष्य ,

के दिमाग मे दो घोडे दौडते है एक ,
नकारात्मक दुसरा सकारात्मक जिसको ,

ज्यादा खुराक दी जाये वही जीतता है ,
जीवन में सफल होने के लिए दो शक्तियों ,

की जरूरत होती है सहनशक्ति और ,
समझशक्ति। 

यदि ये दोनों हमारे पास हैं ।

तो हमको सफल होने से कोई नहीं रोक ,
सकता जब किसी इंसान का बुरा करके ,

भी आपको बुरा ना लगे तब समझ लीजिए,
कि बुराई आपके चरित्र में आ गयी है।







Preethi MGA-524 Atta Kneader, White

https://amzn.to/479SQC1




|| महाकुंभ मेला ||
    { 13 जनवरी 2025 }

पौष पूर्णिमा के दिन यानी 13 जनवरी 2025 को प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा और इस दिन पहला शाही स्नान भी होगा और महाशिवरात्रि के दिन अंतिम शाही स्नान के साथ समापन भी हो जाएगा।

:- महाकुंभ में स्नान करने से सभी पाप हो जाते हैं नष्ट-:

साल 2025 में प्रयागराज के संगम किनारे इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। 

संगम के दौरान गंगा और यमुना नदी का साक्षात रूप देखने को मिलता है और सरस्वती नदी का अद्श्य रूप से मिलन होता है, इस वजह से प्रयागराज का महत्व और भी बढ़ जाता है। 

वैसे तो प्रयागराज के अलावा उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में अर्धकुंभ मेला हर 6 साल पर आयोजित किया जाता है। 

लेकिन साल 2025 में होने वाला महाकुंभ मेला का महत्व सबसे ज्यादा होता है। 

धार्मिक मान्यताओं को अनुसार, महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में स्नान व ध्यान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति जन्म -मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है//

:- 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा महाकुंभ मेला-:

कुंभ मेला भारत के चार तीर्थ स्थल प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन में लगता है। 

साल 2025 में महाकुंभ मेला प्रयागराज में 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन शुरू होगा और 26 फरवरी महाशिवरात्रि व्रत के दिन शाही स्नान के साथ कुंभ मेले का समापन हो जाएगा। 

प्रयागराज के तट पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियां मिलती हैं और इस संगम तट पर स्नान करने को मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

साल 2025 में पौष पूर्णिमा के दिन ही पहला शाही स्नान होगा और सबसे पहले शाही नागा साधु स्नान करने का मौका मिलता है क्योंकि नागा साधुओं को हिंदू धर्म का सेनापति माना जाता है//
 
:- इस चार स्थानों पर होता है कुंभ मेले का आयोजन-:

पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत कलश निकला था तब उसकी कुछ बूंदे कलश से प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में गिरीं थी इसलिए इन चार स्थानों पर ही कुंभ मेले का आयोजन होता है। 

महाकुंभ मेला में शाही स्नान का विशेष महत्व होता है और इस दौरान हर अखाड़ा अपने शाही लाव - लश्कर के साथ संगम के तट पर पहुंचता है और सभी नाचते गाते संगम तट पर पहुंचते हैं और स्नान करते हैं//

:- कब और कैसे आयोजित होता है कुंभ मेला-:
                 (ज्योतिष सिद्धांत)

:- प्रयागराज -:

जब बृहस्पति देव यानी गुरु ग्रह वृषभ राशि में हों, जो अभी इसी राशि में मौजूद हैं और सूर्य ग्रह मकर राशि में हों, जो 14 जनवरी 2025 में सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे, तब कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में होता है। 

प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम होता है//

:- हरिद्वार -:

जब सूर्य ग्रह मेष राशि में गोचर कर चुके हों और बृहस्पति देव कुंभ राशि में गोचर कर चुके हों, तब कुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार में आयोजित किया जाता है। 

हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर मेले का आयोजन होता है//

:- नासिक -:

जब सिंह राशि में गुरु ग्रह और सूर्य ग्रह दोनों मौजूद होते हों, तब कुंभ मेले का आयोजन महाराष्ट्र के नासिक में होता है। 

नासिक में गोदावरी नदी के तट कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है//

: - उज्जैन-:

जब सूर्य ग्रह मेष राशि में विराजमान हों और गुरु ग्रह सूर्यदेव की राशि सिंह में विराजमान हों, तब उज्जैन में कुंभ मेले का आयोजन होता है। 

उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर कुंभ मेले का आयोजन होता है//

: - कुंभ और महाकुंभ में अंतर-:

कुंभ मेला हर तीन साल में एक एक बार उज्जैन, प्रयागराज, हरिद्वार और नासिक में आयोजित होता है। 

अर्ध कुंभ मेला 6 साल में एक बार हरिद्वार और प्रयागराज के तट पर आयोजिक किया जाता है। 

वहीं पूर्ण कुंभ मेला 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है, जो प्रयागराज में होता है। 

12 कुंभ मेला पूर्ण होने पर एक महाकुंभ मेले का आयोजन होता है, इससे पहले महाकुंभ प्रयाराज में साल 2013 में आयोजित हुआ था।

:- शाही स्नान -:

13 जनवरी 2024- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025 - मकर संक्रांति
29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या
3 फरवरी 2025 - वसंत पंचमी
12 फरवरी - माघी पूर्णिमा
26 फरवरी - महाशिवरात्रि पर्व ( अंतिम शाही स्नान )

:- महाकुंभ के स्थान..-:

कुंभ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, मोक्ष प्राप्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा को जागृत करने का अवसर भी देता है। 

धार्मित मान्यता के अनुसार कुंभ में स्नान करने से पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है।

यह धार्मिक आयोजन सामाजिक और सांस्कृतिक समागम का प्रतीक माना जाता है।

हिंदू संस्कृति और परंपराओं में कुंभ मेले का विशेष महत्व है। 

यह अद्वितीय मेला भारत के चार पवित्र स्थानों पर आयोजित किया जाता है। 

हालांकि, इसमें खगोलीय घटनाओं का भी गहरा प्रभाव माना जाता है। 

आइए जानते हैं किन दो ग्रहों की स्थिति के अनुसार स्थान का चयन किया जाता है।

महाकुंभ का आयोजन केवल चार स्थानों पर ही होता है, जिसमें प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक, और उज्जैन शामिल हैं।

इसका चयन ग्रह - नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर किया जाता है।

ज्योतिष के अनुसार, गुरु ( बृहस्पति ) और सूर्य की विशिष्ट राशियों में उपस्थिति के अनुसार तय होता है कि महाकुंभ किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा।

:- प्रयागराज महाकुंभ -:

जब गुरु वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होते हैं, तो महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित होता है।

2025 में यही स्थिति होने के कारण महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है।

नासिक महाकुंभ

गुरु और सूर्य जब सिंह राशि में होते हैं, तो यह आयोजन नासिक में होता है। 

अगला नासिक महाकुंभ 2027 में होगा।

हरिद्वार महाकुंभ

गुरु कुंभ राशि में और सूर्य मेष राशि में होते हैं, तो महाकुंभ हरिद्वार में लगता है। 

2033 में हरिद्वार में यह मेला आयोजित होगा।

:- उज्जैन महाकुंभ -:

सूर्य मेष राशि में और गुरु सिंह राशि में होते हैं, तो महाकुंभ उज्जैन में लगता है। 

उज्जैन का अगला महाकुंभ 2028 में होगा..!!  
जय श्री कृष्ण
पंडारामा प्रभु राज्यगुरु 
( द्रविण ब्राह्मण )






==================================

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोज ये काम करने से मानसिक तनाव से मिलेगा छुटकारा :

कभी - कभी चीजें उस तरीके से संपन्न नहीं होती जैसा हम सोचते हैं और यह भी हमारे मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। 

ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि इसका कारण चंद्रमा या अन्य ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव के कारण हो सकता है। 

ग्रहों की शांति के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय भी बताए गए हैं।

मानसिक शांति के लिए करें ये उपाय :

आज के इस भागदौड़ के समय में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक तनाव का शिकार हो रहा है। 

ऐसे में आप इन ज्योतिष उपायों द्वारा मानसिक तनाव से मुक्ति पा सकते हैं। 

साथ ही इससे आपको मानसिक शांति भी मिलती है। 

सोमवार को व्रत रखने का प्रयास करें और अपने दिन की शुरुआत मंदिर में जाकर या घर पर पूजा करके करें।

ग्रहों के प्रभाव से मिलेगी मुक्ति :

ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए अक्सर भगवान शिव की पूजा करते हुए उनके शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाना चाहिए। 

आप प्रतिदिन 'ओम नमः शिवाय' या 'ओम' का जाप कर सकते हैं। 

यह मंत्र आपको अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता करता है।

ऐसे मजबूत होगा चंद्रमा :

रत्न पहनना भी बहुत फायदेमंद हो सकता है, लेकिन कोई भी रत्न पहनने से पहले आपको ज्योतिष की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 

प्रतिदिन चंद्र यंत्र धारण करके आप हमेशा शांति में रह सकते हैं और अपने आस - पास की सभी नकारात्मकता से खुद को ठीक कर सकते हैं। 

चांदी के गिलास में पानी पीने से चंद्रमा ग्रह के प्रभाव को मजबूत करने में मदद मिलती है।

मिलेगी मानसिक शांति :

आपको अपने माथे पर हमेशा नियमित रूप से केसर और हल्दी मिश्रित चंदन का तिलक लगाना चाहिए, इससे मानसिक तनाव को कम करने में सहायता मिलती है। 

बिस्तर पर जाने से पहले आपको हमेशा अपने हाथ और पैर धोने चाहिए।

रोज करें ये काम :

अपने पूजा कक्ष ( घर के पूजा स्थल ) के पास तुलसी का पौधा रखकर रोज सुबह और शाम उसपर दीया जलाएं। 

इससे राहु ग्रह के प्रभाव से छुटकारा मिलता है। 

जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त होती है और आपके घर का माहौल बेहतर होता है। 

साथ ही प्राणायाम करने की आदत अपनाएं। 

इस से दिमाग और शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।

!!!!! शुभमस्तु !!!

🙏हर हर महादेव हर...!!
जय माँ अंबे ...!!!🙏🙏

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर: -
श्री सरस्वति ज्योतिष कार्यालय
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Satvara vidhyarthi bhuvn,
" Shri Aalbai Niwas "
Shri Maha Prabhuji bethak Road,
JAM KHAMBHALIYA - 361305 (GUJRAT )
सेल नंबर: . + 91- 9427236337 / + 91- 9426633096  ( GUJARAT )
Vist us at: www.sarswatijyotish.com
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
Email: astrologer.voriya@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

नाम से कुंडली मिलान कैसे करते हैं ?

नाम से कुंडली मिलान कैसे करते हैं?   नाम से कुंडली मिलान करने के दो मुख्य तरीके प्रचलित हैं: # १. वैदिक ज्योतिष के अनुसार (अष्टकूट मिलान ) ज...