सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता, किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश
।। = ज्योतिष एवं शिव पूजा = ।। ,
मन मोहन को “ म “ अक्षर कि परेशानी होती है ? क्या राहू का सप्तम भाव के भ्रमण देश पर कटो कटी जेसा समय देता है ?
।। = ज्योतिष एवं शिव पूजा = ।।
ज्योतिष शास्त्र में शिव पूजा के द्वारा अनेक ग्रह दोष और उनकी पीड़ाओं से मुक्ति के उपाय बताए गए हैं।
जिसमें हर राशि के व्यक्ति के लिए भगवान शिव की उपासना और पूजा के विशेष उपाय बताए गए हैं।
जिनका शिव आराधना के समय पालन करने पर हर कोई मनचाहा फल पा सकता है।
वैसे सभी राशि के लोग शिव पूजा किसी भी विधि से कर सकते हैं।
लेकिन यहां बताए जा रहे शिव पूजा के विशेष उपाय ज्यादा प्रभावकारी माने जाते हैं।
हर व्यक्ति शिव पूजन से पहले काले तिल जल में मिलाकर स्नान करे।
शिव पूजा में कनेर, मौलसिरी और बेलपत्र जरुर चढ़ावें।
इसके अलावा जानते हैं कि किस राशि के व्यक्ति को किस पूजा सामग्री से शिव पूजा अधिक शुभ फल देती है।
वृष- इस राशि के लोगों के लिए दही से शिव का अभिषेक शुभ फल देता है।
इसके अलावा चावल, सफेद चंदन, सफेद फूल और अक्षत यानि चावल चढ़ावें।
मिथुन - इस राशि का व्यक्ति गन्ने के रस से शिव अभिषेक करे। अन्य पूजा सामग्री में मूंग, दूर्वा और कुशा भी अर्पित करें।
कर्क - इस राशि के शिवभक्त घी से भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही कच्चा दूध, सफेद आंकड़े का फूल और शंखपुष्पी भी चढ़ावें।
सिंह - सिंह राशि के व्यक्ति गुड़ के जल से शिव अभिषेक करें। वह गुड़ और चावल से बनी खीर का भोग शिव को लगाएं। गेहूं और मंदार के फूल भी चढ़ाएं।
कन्या - इस राशि के व्यक्ति गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। शिव को भांग, दुर्वा व पान चढ़ाएं।
तुला - इस राशि के जातक इत्र या सुगंधित तेल से शिव का अभिषेक करें और दही, शहद और श्रीखंड का प्रसाद चढ़ाएं। सफेद फूल भी पूजा में शिव को अर्पित करें।
वृश्चिक - पंचामृत से शिव का अभिषेक वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शीघ्र फल देने वाला माना जाता है। साथ ही लाल फूल भी शिव को जरुर चढ़ाएं।
धनु - इस राशि के जातक दूध में हल्दी मिलाकर शिव का अभिषेक करे। भगवान को चने के आटे और मिश्री से मिठाई तैयार कर भोग लगाएं। पीले या गेंदे के फूल पूजा में अर्पित करें।
मेष - इस राशि के व्यक्ति जल में गुड़ मिलाकर शिव का अभिषेक करें। शक्कर या गुड़ की मीठी रोटी बनाकर शिव को भोग लगाएं। लाल चंदन व कनेर के फूल चढ़ावें।
मकर - नारियल के पानी से शिव का अभिषेक मकर राशि के जातकों को विशेष फल देता है। साथ ही उड़द की दाल से तैयार मिष्ठान्न का भगवान को भोग लगाएं। नीले कमल का फूल भी भगवान का चढ़ाएं।
कुंभ - इस राशि के व्यक्ति को तिल के तेल से अभिषेक करना चाहिए। उड़द से बनी मिठाई का भोग लगाएं और शमी के फूल से पूजा में अर्पित करें। यह शनि पीड़ा को भी कम करता है।
मीन - इस राशि के जातक दूध में केशर मिलाकर शिव पर चढ़ाएं। भात और दही मिलाकर भोग लगाएं। पीली सरसों और नागकेसर से शिव का चढ़ाएं।
मन मोहन को “ म “ अक्षर कि परेशानी होती है ?
ममता बेनर्जी, केंद्र कि सरकार मे पीछे
हट करती है, और कहेती है केंद्र कि कोग्रेश और टीएमसी ने कभी सन्मान दिया नही है,
सरकार कहेती है ममता हमारी तरह है, ममता आंदोलनों मे साथ नहीं देती,
ममताजी कि जिद
करता है,
क्युकी बंगाल में ममता कोग्रेश कि सयुक्त सरकार चलती है,
दिल्ही मे ममताजी
रिसाई जाता है,
तो बंगाल मे कोग्रेश के राज्य मंत्री राजीनामा दे देता है, और ममताजी
एफ डी आई, डीझल, गेस और मोघवारी विरोधी है,
जिद करती है, और दुश्ररी तरह मुलायमजी माडागाठ
कि तिगा तोली करता है,
जो केंद्र मे यूपी कि सरकार न रहे तो जयललिता कब करूणानिधि
को फेक देती वो भी चकर चलती है,
इस मे जो सरकार चलती है तो जयललिता मुलायम मायावती
के टेका पर और शरदपावर कि महेरबानी पर चलती है,
इस मे पावर भी उसकी सरत करता है,
वाही मन मोहन को नाके दम आ जाता है,
जब बिहार के नितीश कुमार भी उसका राज्य कि बात
करता है,
दुश्ररी तरह मुलायम मायावती ब्लेक मेइल करता है,
खाना खाना मे सब राजकारणी
एक साथ है,
इस मे देखे तो मन मोहन बिचारा एक झड पर लटक रहा है,
ऊपर कि डाली पर
अजगर बेठा है निचे टपक ता है बड़ा उडा कुवा है,
जब सामने मन मोहन कि कोग्रेश सरकार
भी कम नही है,
वो मायावती और मुलायम को ब्लेक मेइल करने मे कमर कसती है,
ये ताण
खेच मे बिचारी पब्लिक के गला मे फासी का फंदा लगता है,
कोग्रेश को हटा ने से भाजप
कि सरकार लेने मे भी मुलायम, ममता, करूणानिधि, जयललिता तैयार नहीं है,
मन मोहन को
नाच नाचती है तो सिर्फ एक स्त्री है,
ममताजी सब को परेशानी कराती है,
सब सब का नव
काकरी कि रमत करता है, और प्रजा को परेशानी भोग्वनी पड़ती है, वही ज्योतिष कि
द्रष्टि से देखे,
क्या राहू का सप्तम भाव के भ्रमण देश पर कटो कटी जेसा समय
देता है ?
भरत के राजकीय भूकम्प कि हल चाल मे देखे
तो ग्रहों कि द्रष्टि से देखे तो ये दुश्ररा भद्रपद मॉस शुरू होने से तिथि का क्षय
था,
इस कारण से राजकीय भूकम्प बना था,
ये चालू मॉस मे शुक्ल पक्ष मे तिथि घाट होती
है कृष्ण पक्ष मे तिथि ज्यादा होती है,
इस लिए ये क्षत्र भग योग बनता है,
वदी बठै सुदी घटे
तिथि क्रूर वार संक्रात
छत्र भंग अरू आकर्षण
पीड़ित प्रजा नितान
और भारत कि कुंडली पर देखे तो सप्तम भाव
पर से राहू पसार हो रहा है, तो पूरा भारत देश को मुश्केलिया का सामना करना पड़ेगा
दिनाक 26/12/2011 को लिखा था,
भारत
को संभालना पड़ेगा, भूतकाल मे भी जब जब सप्तम भाव पर से राहू का भ्रमण करता था तब एशि
मुश्केलिया भारत पर आई थी, आंदोलनों, हडतालो, और राजकीय कटोकटी कि खीचं खेच बनी थी,
अटल बिहारी वाजपई और नरशीह राव को भी “ म “ अक्षर और सप्तम भाव मे राहू को प्रसार
थाता है और सरकार को मुश्केलिया ज्यादा आगे बठती है,
अब भी देखे तो सरकार मे मुश्केलिया
मे तो खरेखर पड़ी है, और भी ओक्टोम्बर मे होने वाली सूर्य शनि कि युति मे सरकार को
कुच्छ राहत और निरात का दम नही लेने देगी,
दिनाक 04/10/2012
को राहू और मंगल कि
युति का अंगारक योग बनता है इस मे देश पर चीन – पाकिस्तान का खतरा, आंतकवादी खतरा
हो ने कि पूरी संभवना बनती है,
पूरा नवेम्बर तक सरकार को अग्नि परीक्षा से पसार
होना पड़ेगा
अंत मे ऐसा भी कही सकता हु मन मोहन को “ म “ अक्षर नड़ता है, इस “ म “ मेरा गणित अनुशार देखे तो मायावती
, मुलायम और ममता लगता है,
इस लोगो से मन मोहन को बहु त्रास मिलता है ,
पहेला भी देखे तो बाजपाई को भी “ म “ नाडा
था , और बाजपाई कि सरकार बिच मे छूटी मिला दिया था, और “ म “ अक्षर
वाला के साथ मे जयललिता भी खूब परेशानी करती थी,
खरेखर देखे तो सरकार को अस्थिर
करने मे स्त्री या बहु जयादा भाग भजति है,....
नोट : राजकारणी मन मे सरकार सोना का इन्डा देती
मुरघी है, किसी राजकारणीऔ मुरघी को मार ने को तैयार नही है,
ब्लेक मेइलरो कभी
ब्लेक मेइल करना बंध नहीं करेगा,
जो ब्लेक मेइल करना बंध हो जाता है तो सरकार बच
जाती है,
इस के सिवाय के एक मुरघा मर जाता तो दुश्ररा मुरघा हाथ मे आ जाता है,
झगड़ा फिर से शुरू रहेता है, आपका अपना पंडित प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत
जडेजा कुल गुरु का जय द्वारकाधीश,
PANDIT PRABHULAL P.
VORIYA KSHTRIY RAJPUT JADEJA KULL GURU :-
PROFESSIONAL
ASTROLOGER EXPERT IN:-
-: 1987 YEARS
ASTROLOGY EXPERIENCE :-
SHREE SARSWATI JYOTISH
KARYALAY
(2 Gold Medalist in
Astrology & Vastu Science)
" Shri Albai Nivas ", Near Mahaprabhuji bethak,
Opp. S.t. bus steson , Bethak Road,
Jamkhambhaliya - 361305 Gujarat – India
Mob. Number +91- 9427236337, + 91- 9426633096,
Skype : astrologer85
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद..
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या
आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश..
राधे ........राधे ..... राधे .....राधे..... राधे .....राधे..... राधे .....राधे..... राधे .....राधे..