सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता, किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश
।। श्री यजुर्वेद के अनुसार आपकी जन्मकुंडली आपका बैंक लॉकर के फल ।।
हमारे यजुर्वेद के अनुसार आपकी जन्म - कुण्डली - आपका बैंक लॉकर ही है ।
•• आपकी जन्म-कुण्डली आपका बैंक लॉकर है - जो आपके जन्म से आपके नाम है ।
इसमे आपके पूर्व-जन्मों की कर्म-सम्पति है - जो समय-समय पर आपको मिलती रहती है ।
•• आपकी कुण्डली के योग आपके लॉकर की कर्म-संपति का ब्याज है ।
•• महा - दशायें और अन्तर्दशायें आपकी कर्म - सम्पति की FD, Fix - Deposit है ।
महादशायें बड़ी FD है और अन्तर्दशायें छोटी FD है ।
अशुभ और निर्बल ग्रहों की दशायें आपकी FD को Matured परिपक्व नहीं होने देती ऐसे ही शुभ और बलवान ग्रहों की दशायें आपकी FD को परिपक्व कर देती है ।
•• गोचर के ग्रह - आपकी कर्म - सम्पति के लिये शुभ - अशुभ सन्देश लेकर आते हैं ।
जैसे - किसी बैंक के लिये सरकारी नियम - कभी अच्छे और कभी बुरे ।
ये कभी आपके लाकर पर अच्छा - बुरा प्रभाव डालते हैं ।
कभी आपके ब्याज को कम ज्यादा कर देते हैं और कभी आपकी FD को प्रभावित करते हैं ।
ये सब इनके सन्देश पर निर्भर करता है कि - वो किस पर प्रभाव डालेंगे ।
सूर्य का धनु राशि में प्रवेशमकर संक्रांति तक सूर्य रहेगा धनु राशि में, जानिए सभी 12 राशियों पर कैसा रहेगा सूर्य का असर :
सूर्य वृश्चिक से धनु राशि में आ गया है।
धनु संक्रांति की तारीख को लेकर पंचांग भेद हैं,
कुछ पंचांग में इस संक्रांति की तारीख 15 दिसंबर और कुछ में 16 दिसंबर बताई गई है।
धनु राशि का स्वामी बृहस्पति है।
बृहस्पति सभी देवताओं के गुरु हैं।
धनु राशि में जब सूर्य आता है तो माना जाता है कि इस समय सूर्य अपने गुरु बृहस्पति की सेवा करते हैं।
सूर्य करीब एक महीने तक धनु राशि में रहेगा।
14 जनवरी को मकर संक्रांति पर ये ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेगा।
इस एक महीने को खरमास और मलमास कहा जाता है।
मेष
इस राशि के लोगों के जीवन में सुख, शांति बनी रहेगी।
कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है, लेकिन इन लोगों को लापरवाही से बचना होगा।
वृषभ
सूर्य की वजह से इन लोगों को लाभ हो सकता है।
अचानक कोई बड़ा काम मिल सकता है।
संतान की वजह से सुखद समय बना रहेगा।
मिथुन
धनु राशि का सूर्य आपको शक्तिशाली बनाएगा,
आप शत्रुओं को पराजित करेंगे।
बेरोजगारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
कर्क
इन लोगों को जमीन से जुड़े कामों में लाभ हो सकता है।
कोर्ट से जुड़े मामलों में सतर्क रहना होगा,
सावधानी से काम करेंगे तो कुछ समय बाद मामला पक्ष में आ सकता है।
सिंह
इन लोगों के लिए धनु राशि का सूर्य सामान्य फल देने वाला रहेगा।
मनोरंजन और आनंद में समय व्यतीत होगा।
इन लोगों को मेहनत के अनुसार फल मिलेगा।
कन्या
आप लोग अपने काम ठीक से कर पाएंगे।
शत्रुओं को पराजित करेंगे और सफलता हासिल करेंगे।
तुला
नए काम करने का मन होगा,
नई योजनाएं बनाएंगे।
संयम के साथ काम करेंगे तो लाभ हो सकता है।
वृश्चिक
आपके लिए सतर्क रहने का समय रहेगा।
अति उत्साह से बचें, वर्ना हानि हो सकती है।
निवेश करने से पहले किसी से सलाह जरूर लें।
धनु
अब सूर्य इसी राशि में रहेगा।
इस कारण अनावश्यक चिंता रह सकती है।
अटके कार्यों में सफलता मिलेगी।
मकर
आपके कार्यों में सुधार आएगा।
नई योजनाओं पर विचार करेंगे।
सोच - समझकर काम करेंगे तो सफलता मिल सकती है।
कुंभ
इन लोगों को सूर्य की वजह सुख मिल सकता है,
लेकिन पैसों के लेन - देन में सावधानी रखनी होगी,
वर्ना नुकसान हो सकता है।
मीन
अपने सामर्थ्य के अनुसार काम नहीं कर पाएंगे,
अनजाना डर बना रहेगा।
शांति से काम करेंगे तो बेहतर रहेगा।
धनु संक्रांति से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए...
खरमास - अपने गुरु की सेवा में रहेंगे भगवान सूर्य; विवाह, मुंडन, जनेऊ जैसे शुभ कामों के लिए मकर संक्रांति तक नहीं रहेंगे मुहूर्त
!!!!! शुभमस्तु !!!
🙏हर हर महादेव हर...!!
जय माँ अंबे ...!!!🙏🙏
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर: -
श्री सरस्वति ज्योतिष कार्यालय
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:-
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science)
" Opp. Shri Satvara vidhyarthi bhuvn,
" Shri Aalbai Niwas "
Shri Maha Prabhuji bethak Road,
JAM KHAMBHALIYA - 361305 (GUJRAT )
सेल नंबर: . + 91- 9427236337 / + 91- 9426633096 ( GUJARAT )
Vist us at: www.sarswatijyotish.com
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
Email: astrologer.voriya@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद..
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏