सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता, किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश
।। श्री अर्थवेद के अनुसार रसोईघर के मशालों स जन्मकुंडली के ग्रहों का फल ।।
★★हमारे अर्थवेद के अनुसार आर्युवेद के रसोईघर के नव मसालाओ आपकी जन्मकुंडली के ग्रहों का क्या प्रतिनिधित्व करते है ।
व इनके पीछे छिपी वैज्ञानिकता क्या है ?
🍚1. नमक
(पिसा हुआ) सूर्य
🌶2. लाल मिर्च
(पिसी हुई) मंगल
Mr. Merchant Rajasthani Mukhwas, Traditional Mouth Freshener Mukhwas Mix (300 g (Pack of 1))
https://amzn.to/4ojV0VI
🧀3. हल्दी ,,,,,,,
(पिसी हुई ) गुरु
🌯4. जीरा
(साबुत या पिसा हुआ) राहु केतु
🌯5. धनिया,,,,,,
(पिसा हुआ) बुध
🌚6. काली मिर्च
(साबुत या पाउडर) शनि
🥗7. अमचूर ,,,,
(पिसा हुआ) केतु
🍲8. गर्म मसाला,.
( पिसा हुआ ) राहु
🍲9. मेथी,,,,,,,,,,,.
मंगल....
मसाले के सेवन से अपने स्वास्थ्य और ग्रहो को ठीक करे
भारतीय रसोई में मिलने वाले मसाले सेहत के लिए तो अच्छे होते ही है ।
पर साथ में उन के सेवन से हमारे ग्रह भी अच्छे होते है
सौंफ :
सौंफ का जिक्र हम पहले भी कर चुके है ।
की सौंफ खाने से हमारा शुक्र और चंद्र अच्छा होता है
इसे मिश्री के साथ ले या उस के बिना भी ले खाने के बाद , एसिडिटि और जी मिचलाने जैसी समस्या कम होने लगेंगी।
सौंफ को गुड के साथ सेवन करें जब आप घर से किसी काम के लिए निकाल रहे हो ।
इस से आप का मंगल ग्रह आप का पूरा काम करने में साथ देता है ....
दालचीनी :
मंगल ओर शुक्र ग्रह को ठीक करती है
अगर किसी का मंगल और शुक्र कुपित है ।
तो थोड़ी सी दालचीनी को शहद में मिलाकर ताज़े पानी के साथ ले ।
इस से आप की शरीर में शक्ति बढ़ेगी और सर्दियों में कफ की समस्या कम परेशान करती है .......
काली मिर्च :
काली मिर्च के सेवन से हमारा शुक्र और चंद्रमा अच्छा होता है
इस के सेवन से कफ की समस्या कम होती है ।
और हमारी स्मरण शक्ति भी बढ़ती है।
तांबे के किसी बर्तन में काली मिर्च डालकर Dining Table पर रखने से घर को नज़र नहीं लगती है....
जौं :
जौ के प्रयोग से सूर्य ग्रह और गुरु ग्रह ठीक होता है
जौं के आटे की रोटी खाने से पथरी कभी नहीं होती है.....
हरी इलायची :
इस के प्रयोग से बुध ग्रह मजबूत होता है
अगर किसी को दूध पचाने में परेशानी होती है....
तो हरी इलायची उस में पका कर फिर दूध का सेवन करें इस से ऐसी परेशानी नहीं होगी ....
यह उन लोगो के लिए उपकारी है।
की जिन को दूध अपनी सेहत बनाए रखने या कैल्सियम के लिए दूध तो पीना पड़ता है ।
पर उसको पीकर पचाने में समस्या आती है ...
हल्दी :
हल्दी के गुण हम सबसे छुपे नहीं है ।
हल्दी के सेवन से बृहस्पति ग्रह अच्छा होता है ,
हल्दी की गांठ को पीले धागे में बांधकर गुरुवार को गले में धारण करने से बृहस्पति के अच्छे फल मिलते है ।
और यह तो हम सब को पता है की हल्दी का दूध पीने से Arthritis , Bones और Infections में ज़बरदस्त फायदा मिलता है....
जीरा :
जीरा राहू व केतू का प्रतिनिधित्व करता है।
जीरा का सेवन खाने में करने से आप के दैनिक जीवन में सौहार्द व शांति बने रहते हैं।
हींग :
हींग बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है
हींग का नित्य प्रतिदिन सेवन करने से वात व पित्त के रोग नियंत्रित होते हैं ।
हींग आप की पाचन शक्ति भी बढाती है ।
व क्रोध समस्या से भी निजात दिलाती है.
सौंफ :
शुक्र ग्रह मजबूत होता है
सौंफ हम रोज़ तो इस्तेमाल करते है ।
पर क्या आप को पता है ।
की सौंफ के सेवन से आपका शुक्र ग्रह मजबूत होता है ।
〰〰🔸〰〰🔸〰〰🔸〰〰🔸〰〰🔸〰〰
सेब खाने के लाभ :
सेब पौष्टिक तत्वों से भरा है।
ये न केवल बीमारियों से लडने में मदद करता है बल्कि आपको शरीर हैल्दी रखता है।
सेब में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है।
सेब को खाने से पाचन तंत्र भी सही रहता है।
यह एक अच्छा एंटीओक्सिडेंट भी है।
जो कैंसर, मधुमेह से संबंधित जैसी बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है।
1🍎एनीमिया को करें दूर ये एनेमिया जैसी बीमारी का इलाज भी करता है....!
क्योंकि सेब में आयरन बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है।
अगर आप दिन में 2-3 सेब खाते हैं तो यह पूरे दिन की आयरन की कमी को पूरा करता है।
2🍏सेब पित्तनाशक, वातनाशक, पुष्टिकारक ह्वदय एवं गुर्दो के लिए लाभकारी है।
पथरी के रोगी के लिए सेब बहुत फायदेमंद है।
रोगी को चार से पांच सेब प्रतिदिन खाने चाहिए ।
3🍎फीवर आने पर रोगी को प्यास, थकान, पेट में जलन तथा बहुत बेचैनी रहती है तो ऎसे में सेब का रस बहुत फायदेमंद साबित होता है।
4🍏सेब पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
इस से पेट में गैस नहीं बनती एवं पेट में कीडे भी पैदा नहीं होते।
दो मीठे सेब या सेब का एक गिलास ताजा रस रोजाना पीने से पेट के कीडों से राहत मिलती है एवं कब्ज की शिकायत भी दूर होती है।
5 🍎बढे वजन के कारण मधुमेह, उक्त रक्तचाप, ह्वदय रोग जैसी बीमारियों से राहत दिलाने में सेब का सेवन फायदेमंद होता है।
सेब में पर्याप्त मात्रा में मौजूद फाइबर वजन कम करने में मदद करता है।
6🍏तनाव व काम के कारण रात को नींद न आती हो तो सोने से पहले मीठे सेब का मुरब्बे के साथ गुनगुना दूध पीएं।
रात को बिना किसी टेंशन अच्छी नींद आयेगी।
7🍎बेहोशी, सिरदर्द, चिडचिडापन या उन्माद की शिकायत से ग्रस्त व्यक्ति को खाने से पहले दो मीठे सेबों का सेवन करना चाहिए।
8🍏जिन लोगों को पुरानी खांसी हो तो उन्हें प्रतिदिन सुबह एक गिलास सेब के रस मिश्री मिलाकर पीना चाहिए।
〰〰🔸〰〰🔸〰〰🔸〰〰🔸〰〰🔸〰〰
अन्न का आदर :
एक रिश्तेदार की शादी की पार्टी में सोनू अपने परिवार के साथ पहुंचा।
वहाँ जाकर उसने देखा कि खाना शुरू हाे चुका था।
जाते ही उसने एक प्लेट में पनीर की सब्जी, खूब सारे चावल, दही - भल्ले, पापड़, अचार, सलाद अादि सजा लिए।
अपनी खाने से लबालब प्लेट काे लेकर सोनू एक साईड में चला गया।
खाना शुरू ही किया था कि दाे चम्मच चावल खाते ही सोनू काे लगा कि खाने में नमक ज़्यादा है।
सोनू ने साेचा कि मैं ये खाना खाकर पेट क्यों भर रहा हूँ, ये ताे राेज़ घर पर खाता हूँ। ...
मुझे ताे रसगुल्ले, गुलाब जामुन, आइसक्रीम, इत्यादि खाने चाहिए।
बस फिर क्या था, सोनू खाने से भरी प्लेट चुपचाप रखने की जगह ढूँढने लगा।
एक जगह से टैंट खुला हुआ था।
सोनू ने नज़रें बचाकर टैंट से बाहर जाकर वह प्लेट रख दी आैर चुपचाप टैंट के अन्दर आ गया।
किसी काे कुछ ना पता चलता देख सोनू खुश हो गया आैर गुलाब जामुन लेने चला गया।
गुलाब जामुन लेकर सोनू उसी जगह आ गया जहाँ वाे पहले खड़ा हाेकर खाना खा रहा था गुलाब जामुन बड़े आनन्द से खाकर वो खाली प्लेट उसी जगह फेंकने गया जहाँ उसने खाने से भरी प्लेट रखी थी, पर जैसे ही सोनू प्लेट फेंकने गया, वहाँ का दृश्य देख सोनू हैरान हाे गया।
सोनू ने देखा कि जाे प्लेट उसने वहाँ रखी थी उसमें रखे खाने काे ऐक बच्चा खा रहा था।
सोनू नेे बच्चे काे देखकर कहा, ए बच्चे, ये क्या कर रहे हाे ?
बच्चा डर गया आैर सोनू के पाँव में आकर गिर गया और कहने लगा,खाने दाे भैया, मैंने तीन दिन से कुछ नहीं खाया है।
मैं आपके पाँव पड़ता हूँ।सोनू की आँखे भर आईं।
वह बच्चे के पास बैठा आैर बाेला, बेटा ये खाना ज़मीन पर गिरकर ख़राब हाे गया है आैर देखाे इसमें नमक भी ज़्यादा है।
बच्चा राेने लगा बाेला,भैया, आपके लिए ये खाना जैसा भी हाेे, पर मुझे तो इस समय ये मेरी ज़िंदगी लग रहा है, खाने दाे भैया।
सोनू के आँसू राेके नहीं रुक रहे थे।
सोनू ने उससे कहा,गुलाब जामुन खाआेगे, लाऊँ तुम्हारे लिए ?
बच्चा बाेला,नहीं भैया, मेरे लिए तो यही बहुत है।
सोनू राेने लगा, उसे रोता देख बच्चा हँसा आैर बाेला,भैया, आप क्यों राेते हाे ?
आप जैसे किस्मत वालों काे राेना शाेभा नहीं देता।
मैं किस्मत वाला कैसे ?
सोनू ने बड़ी हैरानी से पूछा।
बच्चा खाना खाते - खाते बाला, भैया, ये सब खाना खाने के, मेरे जैसे ना जाने कितने बच्चे रात काे सपना देखकर राेड पर भूखे साे जाते हैं, आैर एक आप हो जाे एेसे खाने काे फेंक देते हो, ताे हुए ना आप किस्मत वाले ?
आप मत रोइये भैया राेना ताे मुझे चाहिए, जिसे आज तो आपका ये झूठा, फेंका हुआ खाना खाने काे मिल गया, पर कल इस समय फिर ये पेट भूखा हाेगा।
आैर पता है भैया, तब मैं आज के इस पल काे याद करके भूखा सो जाऊंगा, ये साेचकर कि कल मैं इस समय ये खाना खा रहा था।
आप कल इस समय फिर से अच्छा खाना खाएंगे, पर मैं नहीं, मैं फिर भूखा तड़पूंगा।
इस लिए राेना ताे मुझे चाहिए, आपकाे नहीं।
सोनू राेने लगा आैर अब सोनू काे उस अन्न की महिमा आैर महत्व पता चल गया था जिसे उसने फेंका था।
सोनू ने कहा,रुक मैं तेरे लिए गुलाब जामुन लाता हूँ।
बच्चे ने जाते सोनू काे राेका आैर कहा,भैया, अगर कृपा करनी ही है ताे मुझे ये खाना घर ले जाने दीजिए।
मेरी माँ हमेशा मुझे खिलाकर ही खाती है।
साेचिए मैंने तीन दिन से खाना नहीं खाया ताे मेरी माँ भी ताे तीन दिन से ही भूखी हाेगी।
क्या मैं ये अपनी माँ के लिए ले जाऊं ??
सोनू गया आैर उसके लिए खूब सारा खाना लाया और उसे दे दिया।
वाे बच्चा ताे चला गया पर अब जब भी सोनू खाना खाता आैर उसे उसका स्वाद अच्छा ना लगता, ताे खाने की प्लेट वापस करने से पहले ही उसके आगे वह बच्चा आ जाता जाे उससे कहता, देखाे भैया, हाे ना आप किस्मत वाले, मैं तो आज भी भूखा हूँ आैर आपकाे खाना मिल रहा है ताे आप उसका अादर नहीं कर रहे हो।
ये सुनते ही सोनू खाने काे सिर माथे लगाता आैर भगवान का शुक्रिया कर उसे खाता।
अन्न को जीवन में व्यर्थ नही जाने देवे,जैसा अन्न खाओगे वैसा ही मन भी होगा।
शुद्ध शाहकारी अन्न जीवन में ग्रहण करे।
!!!!! शुभमस्तु !!!
🙏हर हर महादेव हर...!!
जय माँ अंबे ...!!!🙏🙏
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर: -
श्री सरस्वति ज्योतिष कार्यालय
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science)
" Opp. Shri Satvara vidhyarthi bhuvn,
" Shri Aalbai Niwas "
JAM KHAMBHALIYA - 361305 (GUJRAT )
सेल नंबर: . + 91- 9427236337 / + 91- 9426633096 ( GUJARAT )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
Email: astrologer.voriya@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद..
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

No comments:
Post a Comment