सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता, किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश...
श्री ऋग्वेद और श्री सामवेद के अनुसार ज्योतिष विद्या का महत्वपूर्ण लेख
कितने साल जिएंगे आप, रहस्य खोलता है लग्न स्थान
मनुष्य सबसे ज्यादा चिंतित अपनी आयु को लेकर रहता है।
उसके मन में अक्सर यह प्रश्न उठता रहता है कि उसकी आयु कितनी होगी।
वह कितने साल जिएगा।
हंसी - मजाक में ही सही, लेकिन वह कई बार ज्ञानी लोगों से डायरेक्ट - इनडायरेक्ट तरीके से पूछने की कोशिश करता है कि उसकी उम्र कितनी है
व्यक्ति को अपनी उम्र की इतनी फिक्र होती है कि वह अक्सर यह कहते पाया जाता है कि जो शौक - मौज है वह पूरे कर लो पता नहीं कब जाना पड़ जाए।
तो इस सवाल का जवाब आपकी जन्मकुंडली देती है।
लेकिन इसके लिए पूर्ण ज्ञान की आवश्यकता है, केवल कुछ स्थितियां देखकर भविष्यवाणी कर देना सही नहीं है।
आइए जानते हैं जन्मकुंडली से कैसे पता लगता है कि आयु कितनी होगी।
Veronese Design 8 3/8 Inch Lord Venkateswara as Balaji Cold Cast Resin Bronze Finish Statue
https://amzn.to/4pYEYly
जन्मकुंडली :
जन्मकुंडली में प्रथम स्थान को लग्न स्थान कहा जाता है।
लग्न स्थान से व्यक्ति की शारीरिक संचरना के अलावा उसके स्वभाव, गुण, प्रकृति और आयु का ज्ञान किया जाता है।
वैदिक ज्योतिष में आयु ज्ञात करने के कई अन्य तरीके भी हैं, लेकिन लग्न से यह पता लगाया जाता है कि व्यक्ति पूर्णायु होगा, अल्पायु होगा या मध्यायु होगा।
पूर्णायु 100 वर्ष, मध्यायु 64 वर्ष और अल्पायु 32 वर्ष मानी गई है।
यदि कोई व्यक्ति अल्पायु है तो संभव है कि उसकी मृत्यु जन्म से 32 वर्ष के मध्य हो जाए।
मध्यायु है तो उसकी आयु 32 के बाद से 64 वर्ष की आयु हो और पूर्णायु का अर्थ है 64 वर्ष से 100 वर्ष के भीतर।
+++
+++
कैसे पता करें आयु :
कोई व्यक्ति पूर्णायु है, अल्पायु है या मध्यायु इसका पता कैसे लगाएं।
इसके लिए लग्न स्थान को देखना जरूरी है।
वैदिक ज्योतिष में सूर्य को राजा कहा गया है और यह आयुकारक ग्रह है।
इसका पूर्ण प्रभाव लग्न स्थान पर होता है।
यदि लग्नेश यानी लग्न स्थान का स्वामी ग्रह सूर्य का मित्र हो तो व्यक्ति को पूर्ण आयु प्राप्त होती है,
यदि लग्नेश सूर्य का शत्रु हो तो व्यक्ति अल्पायु होता है और यदि लग्नेश सूर्य से सम भाव रखता हो तो व्यक्ति को मध्यायु प्राप्त होती है।
कौन है सूर्य का मित्र, शत्रु और सम :
सूर्य के मित्र ग्रह हैं चंद्र, मंगल, गुरु
सूर्य के सम ग्रह हैं बुध
सूर्य के शत्रु ग्रह हैं शुक्र, शनि, राहु, केतु
+++
+++
ये हैं सूर्य के मित्र, शत्रु और सम लग्न :
मित्र लग्न: कर्क, मेष, वृश्चिक, धनु, मीन
सम लग्न: मिथुन, कन्या
शत्रु लग्न: वृषभ, तुला, मकर, कुंभ
सूर्य का स्वयं का लग्न सिंह है।
इस लिए सिंह लग्न वाले स्वाभाविक रूप से दीर्घायु होते हैं।
+++
+++
ये बातें जरूर ध्यान रखें :
कोई भी ज्योतिषी कुंडली का अध्ययन करते वक्त आयु से संबंधित अन्य स्थितियों का भी आकलन जरूर करें।
Veronese Design 9 7/8 pulgadas Lord Ganesha sentado en Lotus Hindú Dios antiguo acabado bronce estatua de resina
लग्न के अनुसार आयु ज्ञात करने के लिए सूर्य के अंश और उसके साथ लग्न के अंशों की स्थिति भी देखें।
+++
+++
इसके साथ कुंडली के छठे स्थान से रोगों की स्थिति और अष्टम स्थान से मृत्यु के संभावित कारणों का भी पता जरूर लगाएं उसके बाद ही किसी प्रकार की भविष्यवाणी करें।
+++
+++
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल भेजें।
पंडारामा प्रभु राज्यगुरु
( द्रविण ब्राह्मण )
!!!!! शुभमस्तु !!!
+++
+++
+++
+++